What is it like to see a diamond in a dream? (सपने में हीरा देखना कैसा होता है?)

 

My dear readers, a very warm welcome to Dreams Herald, today our dream topic is "What is it like to see a diamond in a dream"?

 

Dear readers, as I have told earlier that every dream is not special, but some dreams are such that they give a special kind of indication and many give us information about what is going to happen in our future. Dreams are seen in the middle of the night and some dreams are seen just before dawn i.e. in the early morning or say at dawn.

 

Friends, the dreams that are seen in or around the time of dawn have a very special significance and it is believed that such dreams become meaningful soon, whether they are auspicious or inauspicious. 

 

Some dreams are also seen during the day time when the person goes to sleep for a short rest but such dreams do not have any special significance nor do such dreams come true.

 

Friends, everyone is curious to know about dreams, no matter what class or category a person is, whether he is rich or poor. Here I do not say that a person should determine everything only by dreaming, but he should always be alert because at some point everyone's sixth sense is awakened and it warns that person about the coming time. If you are, it is better to be alert in such times, no matter how rich or poor you are or how modern you are.

 

It is my firm belief that a successful person does not ignore any type of signals whether they are received directly or indirectly. 

 

Dear friends, now let us come to our main topic and talk about what it could mean if you see a diamond in a dream in different forms or circumstances?

 

01. Seeing pure diamond in dream

02. Seeing raw diamond in dream

03. Seeing diamond jewelry in dreams

04. Seeing diamond ring in dream

05. Seeing a diamond in a dream

06. Seeing missing diamond in dream

07. Seeing someone giving a diamond in a dream

 

My dear friends, although seeing a diamond in a dream is considered a very auspicious and positive dream, yet sometimes its meaning changes in different situations, so in such a situation, all the dreams related to diamonds that I have seen are mentioned today. I have done in this blog and one by one I will talk about all the phases that what can be the meaning of seeing diamond in different phases in the dream?

 

So let us look at all the lectures one by one:

 

01. Seeing a pure diamond in a dream: Seeing a pure diamond near you or in your hand in a dream means that you are going to progress soon without any trouble or trouble and your work is going to increase in the near future, which will give you a lot of money. There will be a lot of financial profit and you are going to get more success than you had thought.

 

02. Seeing a rough diamond in a dream : Seeing a rough diamond in a dream shows the difficulties in your coming life and it tells that whatever trouble is going to come to you in the near future, if you overcome it by laughing and using your mind You will also reach the same level of success where the person who sees pure diamond in his dream reaches.

 

Here the logic of seeing a raw diamond is that if a person is seeing a raw diamond in a dream, it means that all the work of polishing that diamond has to be done so that that diamond will shine and if you have done any work or effort to make that diamond shine If not done, it will not shine at all.

 

That's why it is advised to such dreamers that when they see such a dream, they should be alert in the future and keep their eyes sharp and should never shy away from hard work.

 

The person having such a dream should thank God because they are trying to make that person understand through signs that he will get a lot of progress in the work he is doing if he perseveres in that work and does not give up. Will agree

 

03. Seeing Diamond Jewelry in the dream: Seeing diamond jewelry in the dream means that Goddess Lakshmi is going to provide more happiness to the person who is already blessed with happiness or the person who is waiting for his marriage. The marriage is going to happen soon. Such dreams often come to such people who are already very rich or full of comforts. 

 

04. Seeing a diamond ring in a dream: Seeing a diamond ring in a dream means that you will soon be able to control success in the coming times and will develop the quality of keeping it with you like a diamond ring. That means the person who sees such dreams can be very intelligent.

 

05. Seeing diamonds in dreams : Seeing diamonds in dreams is also considered a positive dream, which shows that in the coming future, you will soon be free from troubles and live a comfortable life and Maa Lakshmi will bless you completely. Will be kind to

 

06. Seeing missing diamond in dream: Missing diamond or any jewelery in dream is a very negative dream which tells that your comfortable life is going to turn into poverty in the coming future and for some time in future. You are going to face a lot of difficulties.

 

However, when such a dream comes, it is not necessary that bad things happen to that person. It has also been seen that when such dreams start coming to someone and that person recognizes such signs and keeps his ego and anger under control. then such problems do not happen to that person

 

So its logic comes out that a person moves towards his destruction only when he starts having ego.

 

07. Seeing someone giving a diamond in a dream : Seeing someone giving a diamond in a dream means that you are going to share life or business with someone, so that you and that partner will get good progress in the future and this new partnership will make you happy. Life will move towards progress.

 

My dear readers, how did you like my dream analysis, you must tell me by commenting and if you have any such or related dream, then definitely share it with me so that I can give you correct information about your dream.

 

Dear readers, if you also like to go to the world of dreams, then you can join this blog of mine, for which you have to follow this blog of mine and if you like to write a blog, then you can request me by commenting, then I I will connect you with my blog, then you too can share your experience with this blog of mine and with other people.

 

 

Thank you...


Search tags : seeing a diamond in a dream Getting a diamond in a dream, giving a diamond in a dream, taking a diamond in a dream, seeing a diamond in a dream, seeing a diamond in a dream, seeing a pure diamond in a dream, seeing a raw diamond in a dream, seeing a raw diamond in a dream, seeing the appearance of a diamond in a dream, I see hired garlands To see a diamond ring in a dream dream diamond, diamond dream meaning, meaning to see diamond in dream, dreams meaning, see in dream diamond jewelry in dream, seeing a diamond ring in the dream, seeing diamonds in dreams, seeing a lost diamond in the dream, giving diamond to someone in dream



मेरे प्रिय पाठकों, ड्रीम्स हेराल्ड में आपका बहुत बहुत स्वागत है, आज का हमारे सपने का विषय है "सपने में हीरा देखना कैसा होता है"?

प्रिय पाठकों जैसा कि मैंने पहले भी बताया हुआ है कि हर सपना खास नहीं होता लेकिन कुछ सपने ऐसे होते हैं जो कि एक खास प्रकार का संकेत देते हैं और हमारे भविष्य में क्या होने वाला है उसकी सूचना हमें पहले से ही दे देते हैं बहुत से सपने मध्य रात्रि में देखे जाते हैं और कुछ सपने सुबह होने के ठीक पहले यानि की तड़के सुबह या कह लीजिये कि भोर में देखे जाते हैं।

मित्रों जो सपने भोर के समय में या उसके आसपास देखे जाते हैं उनका बहुत ही खास महत्व होता है और ऐसा माना जाता है की ऐसे सपने शीघ्र ही सार्थक होते हैं भले ही वह शुभ हों या अशुभ।  

कुछ सपने दिन के समय में भी देखे जाते हैं जब व्यक्ति थोड़े देर के आराम के लिए सोने चला जाता है पर ऐसे सपनों का कोई खास महत्व नहीं होता और ना ही ऐसे सपने सच होते हैं।

मित्रों सपनों के बारे में जानने की सबकी उत्सुकता होती है चाहे वह किसी भी वर्ग या श्रेणी का व्यक्ति ही क्यों ना हो चाहे वह आमिर हो या गरीब। यहाँ पर मैं कतई नहीं कहता की व्यक्ति को केवल सपने देख कर ही सब कुछ निर्धारित करना चाहिए लेकिन उसे हमेशा सतर्क रहना चाहिए क्यों की कभी न कभी सभी की छठी इंद्री जागृत होती है और वह उस व्यक्ति को आने वाले समय के बारे में सचेत करती हैं तो ऐसे समय में आपको चौकन्ना हो जाना ही बेहतर है भले ही आप कितने भी आमिर हो या गरीब हों या कितने भी मॉडर्न ही क्यों ना हों। 

मेरा ये पूरा विश्वास ही की एक सफल व्यक्ति किसी भी प्रकार के संकेतों को नज़रअंदाज़ नहीं करता भले ही वे संकेत उसे प्रत्यक्ष रूप से मिले या अप्रत्यक्ष रूप से।  

प्रिय मित्रों तो चलिए अब हम अपने मुख्य विषय पर आते हैं और बात करते हैं की यदि आप सपने में हीरे को विभिन्न रूपों या परिस्थितियों में देखते हैं तो उसका क्या अर्थ हो सकता है?

०१. सपने में शुद्ध हीरा देखना
०२. सपने में कच्चा हीरा देखना
०३. सपने में हीरे का आभुषण देखना
०४. सपन में हीरे की अंगूठी देखना
०५. सपने में हीरा मिलते हुए देखना
०६. सपने में हीरा गुमते हुए देखना
०७. सपने में हीरा किसी को देते हुए देखना

मेरे प्यारे मित्रों वैसे तो सपने में हीरा देखना एक बहुत ही शुभ और सकारात्मक स्वप्न माना जाता है फिर भी कभी कभार अलग अलग अवस्थाओं इसके मायने बदल जाते हैं तो ऐसे में मैंने जितने भी हीरे से सम्बंधित सपने लोगों को देखते हुए पाया है उसका उल्लेख आज मैंने इस ब्लॉग में किया है और एक एक करके मैं सभी अवस्थाओं की बातें करूँगा कि सपने में हीरे को विभिन्न अवस्थाओं में देखने का क्या क्या अर्थ हो सकता है?

तो चलिये हम सभी व्याख्यानों पर एक एक करके नज़र डालते हैं :

०१. सपने में शुद्ध हीरा देखना : सपने में शुद्ध हीरे को अपने पास या अपने हाथ में लिए हुए देखना का अर्थ होता है कि बिना किसी परेशानी या मुसीबत के आप शीघ्र ही उन्नति करने वाले हैं और निकट भविष्य में आपका काम बढ़ने वाला है जिससे आपको काफी ज्यादा मात्रा में आर्थिक मुनाफा होगा और अपने जितना सोचा नहीं था उससे ज्यादा आप सफलता पाने वाले हो।

०२. सपने में कच्चा हीरा देखना : सपने में कच्चा हीरा देखना आपके आने वाले जीवन में कठिनाइयों को दिखता है और यह बताता है कि निकट भविष्य में आपके पास जो भी मुसीबत आने वाली है यदि आप उसको हँस खेल कर और दिमाग लगा कर पार कर लोगे तो आप भी सफलता के उसी मुकाम पर पहुंच जाओगे जहाँ पर सपने में शुद्ध हीरा देखने वाला व्यक्ति पहुँच जाता है।

यहाँ पर कच्चा हीरा देखने का तर्क यह है कि यदि व्यक्ति सपने में कच्चा हीरा देख रहा है मतलब अभी उस हीरे को तराशने के तमाम कार्य करने हैं जिससे कि वह हीरा चमक उठेगा और यदि आपने उस हीरे को चमकाने के लिए कोई भी काम या प्रयास नहीं किया तो वह चमकेगा ही नहीं। 

इसीलिए ऐसे सपने देखने वाले व्यक्तियों को यह सलाह दी जाती है कि जब वे ऐसा सपना देखें तो उन्हें भविष्य में सजग हो जाना चाहिए और अपनी नज़र पैनी बनाये रखनी चाहिये और कभी भी म्हणत से कतराना नहीं चाहिये। 

ऐसे सपने देखने वाले व्यक्ति को भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहिये क्यों वे उस व्यक्ति को संकेत के माध्यम से समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि जो काम वह कर रहा है उसमें वह काफी तरक्की पायेगा यदि वह डट कर उस काम को करेगा और हार नहीं मानेगा। 

०३. सपने में हीरे का आभुषण देखना : सपने में हीरे का आभुषण देखने से अर्थ है कि जो व्यक्ति पहले से ही सुख सुविधा से सम्पन्न है उसे माता लक्ष्मी और भी सुख सुविधा प्रदान करने वाली हैं या फिर जो व्यक्ति अपने शादी के इंतज़ार कर रहे हैं उनकी शादी जल्दी ही होने वाली है। ऐसे सपने प्रायः ऐसे लोगों को आते हैं जो पहले से ही बहुत अमीर होते हैं या सुख सुविधा से पूर्ण होते हैं।  

०४. सपन में हीरे की अंगूठी देखना : सपने में हीरे कि अंगूठी देखने से अर्थ है कि आप आने वाले समय में जल्द ही सफलता को अपने वश में कर पाओगे और उसे हीरे कि अंगूठी कि तरह अपने साथ रखने का गुण विकसित कर लोगे। अर्थात ऐसे सपने देखने वाला व्यक्ति काफी बुद्धिमान किस्म का हो सकता है। 

०५. सपने में हीरा मिलते हुए देखना : सपने में हीरे मिलते हुए देखना भी एक सकारात्मक सपना माना गया है जो या दर्शाता है कि आने वाले भविष्य में आप शीघ्र ही परेशानियों से मुक्त होकर ऐसो आराम कि ज़िन्दगी जीने वाले हो और माँ लक्ष्मी आप पार पूरी तरह से मेहरबान होने वाली हैं। 

०६. सपने में हीरा गुमते हुए देखना : सपने में हीरा या किसी भी आभुषण का गुमना बहुत ही ज्यादा नकारात्मक सपना होता है जो यह बताता है कि आने वाले भविष्य में आपकी ऐसो आराम कि ज़िन्दगी गरीबी में तब्दील वाली है और और भविष्य में कुछ समय के लिए बहुत ही ज्यादा कठिनाइयों का सामना करने वाले हो। 

हालाँकि ऐसा सपना आने पर यह जरूरी नहीं है कि उस व्यक्ति के साथ बुरा ही हो ऐसा भी देखा गया है कि जब ऐसे सपने किसी को आने लगते हैं और वह व्यक्ति ऐसे संकेतों को पहचान कर अपने अहंकार और गुस्से को अपने नियंत्रण में रख लेता है तो ऐसी परेशानियाँ उस व्यक्ति को नहीं होती

तो इसका तर्क यही निकलता है कि व्यक्ति अपने बर्बादी की तरफ तभी बढ़ता है जब उसे अहंकार होने लगता है। 

०७. सपने में हीरा किसी को देते हुए देखना : सपने में किसी को हीरा देते हुए देखने से अर्थ है की आप किसी व्यक्ति के साथ जीवन या व्यापर साझा करने वाले हो जिससे आपको और उस साझेदार को भविष्य में अच्छी तरक्की मिलेगी और इस नयी साझेदारी से आपका जीवन उन्नति की ओर बढ़ेगा। 

मेरे प्रिय पाठकों आपको मेरा सपनों का विश्लेषण कैसा लगा आप मुझे कमेंट करके जरूर बताएं और यदि आपका भी कोई भी ऐसा या इससे सम्बंधित कोई सपना है तो मेरे साथ जरूर शेयर करें ताकि मैं आपको आपके सपने के बारे में सही जानकारी दे सकूँ.

प्रिय पाठकों यदि सपनों की दुनिया में जाना आपको भी अच्छा लगता है तो आप मेरे इस ब्लॉग के साथ जुड़ सकते हैं जिसके लिए आपको मेरा ये ब्लॉग फॉलो करना होगा और यदि आपको ब्लॉग लिखना पसंद हो तो आप मुझे कमेंट करके रिक्वेस्ट कर सकते हैं फिर मैं आपको अपने ब्लॉग के साथ जोड़ लूंगा तब आप भी अपना अनुभव मेरे इस ब्लॉग के साथ और दूसरे लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं.


धन्यवाद...












Search tags : sapne me heera dekhna, sapne me hera dekhna, spane me hira milte hue dekhna, sapne me heera milna, sapne diamond dekhna, sapne me hira dekhna, sapne me hira milna, sapne me hira khona, sapne me hira gum jana, sapne me hira milna, sapne me hira dena, sapne me hira lena, hira sapna, sapna hira, sapna heera, sapne me shudh hira dekhna, sapne me raw hira dekhna, sapne me kachha hira dekhna, sapne me hire ke abhushan dekhna, sapne me hire ke abusan dekhna, hira abhusan sapna, sapna abhusan hira heera, heera sapna, hire ki mala in sapna, sapne me hire ki mala pehnna, sapne me diamond milna, sapne me diamond kho jana, sapne me heera gum jana, sapne me heera kho jana, sapne me heere ki ring dekhna, sapne me heera ki mala dekhna, sapne me heere ki jwelary dekhna, sapne me heere ka saman dekhna, dreaming diamond, diamond in dream, dream diamond, diamond dream meaning, meaning to see diamond in dream, dreams meaning, sapne mein, sapne mein heera dekhna, sapne me diamond dekhna, sapne me heere ki anguthi dekhna, seeing pure diamond in dream, seeing raw diamond in dream, seeing diamond jewelery in dream, seeing a diamond ring in the dream, seeing diamonds in dreams, seeing a lost diamond in the dream, Giving diamond to someone in dream

Comments